काराकास , नवंबर 30 -- वेनेजुएला ने शनिवार को अमेरिका के उसके हवाईक्षेत्र को बंद करने की धमकी को देश के लोगों के खिलाफ एक और फालतू, गैर-कानूनी और गलत हमला बताते हुए इसकी निंदा की है।

एक आधिकारिक बयान में काराकस ने वेनेजुएला पर अलौकिक क्षेत्राधिकार लागू करने की अमेरिका की कोशिश को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इससे उसके देश की राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को खतरा है।

दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को पहले कहा था कि वेनेजुएला के ऊपर और आसपास के हवाईक्षेत्र को "पूरी तरह से" बंद माना जाना चाहिए।

श्री ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, "सभी एयरलाइंस, पायलट, ड्रग डीलर और मानव तस्करों से कहना चाहता हूं कि कृपया वेनेजुएला के ऊपर और आसपास के हवाईक्षेत्र को पूरी तरह से बंद करने पर विचार करें।"बयान में कहा गया कि अमेरिका का यह कदम बल प्रयोग की साफ धमकी है, जो संयुक्त् राष्ट्र चार्टर के तहत मना है।

बयान में कहा गया कि 1944 के शिकागो सम्मेलन के तहत हर देश अपने इलाके के ऊपर के हवाईक्षेत्र पर खास अधिकार रखता है, और इस बात पर ज़ोर दिया गया कि वेनेजुएला किसी भी विदेशी ताकत के "आदेश, धमकी या दखल" को स्वीकार नहीं करेगा।

बयान में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की गई कि वे "अनैतिक हमले" को पूरी तरह से खारिज करें और कहा कि वेनेजुएला कानूनी और गरिमा के साथ जवाब देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित