काराकस , अक्टूबर 21 -- वेनेज़ुएला के दक्षिणी बोलिवर राज्य में एक खदान ढहने के बाद 12 शव बरामद किए गए हैं। राज्यपाल यूलिसबेथ गार्सिया ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने सोशल मीडिया पर बताया कि बचावकर्मियों ने एल कैलाओ शहर में कुआत्रो एस्क्विनास खदान से 168 घंटे की लगातार तलाशी के बाद शव बरामद किए। पिछले हफ़्ते भारी बारिश के कारण हुई इस खदान के ढहने से 14 खनिक ज़मीन में फँस गए थे।

गार्सिया ने कहा कि यह अभियान नागरिक सुरक्षा अधिकारियों, अग्निशमन कर्मियों और खनिकों का एक संयुक्त प्रयास था, जो "जन-सैन्य समन्वय के साथ" काम कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित