भीलवाड़ा , नवम्बर 20 -- राजस्थान में भीलवाड़ा के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह गांधीनगर स्थित डाक बंगले के पास लोगों ने एक व्यक्ति का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां करीब 70 वर्ष का एक व्यक्ति मृत मिला। उसके पास पहचान संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने शव जिला अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया। उसकी पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित