अलवर , नवम्बर 21 -- राजस्थान में अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गलती से विषाक्त दवा पीने से एक वृद्धा की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि 89 वर्षीय बुजुर्ग आशा देवी काफी समय से दिमागी रूप से कमजोर थी। उन्होंने रोजमर्रा की दवाइयों के बीच गलती से विषाक्त दवा पी ली। जिससे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद आशा देवी को मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और मृतका के परिजनों से आवश्यक जानकारी जुटाई। हालांकि परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित