भरतपुर , दिसम्बर 16 -- राजस्थान में भरतपुर पुलिस रेंज के पाँच जिलों भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर एवं डीग में वांछित अपराधियों के विरुद्ध एक दिवसीय विशेष एरिया डॉमिनेशन अभियान "वज्र प्रहार" के तहत 479 वांछित अपराधी एवं असामाजिक तत्वाें को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि रेंज महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र बिश्नोई के निर्देशन में चलाये गए इस अभियान में 1115 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के 270 दलों ने 1372 स्थानों पर दबिश देकर 26 स्थायी वारंटी/घोषित अपराधी, 19 जघन्य अपराधों में वांछित और 44 सामान्य अपराधों में वांछित आरोपी शामिल हैं। पुलिस ने 304 व्यक्तियों को धारा 170 में तथा 83 को गिरफ्तारी वारंट के तहत पकड़ा। साथ ही 18 आरोपियों को नए मामलों में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि तीन इनामी अपराधियों को भी दबोंचा गया। अवैध शराब के तीन मामलों में 54 देशी पव्वे एवं 17 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की गई। इसके अलावा अवैध खनन के 11 मामले दर्ज करके चार टन अवैध पत्थर वाहन सहित जब्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित