गांधीनगर , अक्टूबर 08 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को यहां कहा कि विशाल युवा शक्ति हमारी सबसे बड़ी पूंजी है।

श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस पूंजी को दीर्घकालिक समृद्धि के लिए देश की ताकत बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने यह बात राज्य में साम से 15 अक्टूबर के दौरान मनाए जा रहे विकास सप्ताह के दूसरे दिन आज गांधीनगर में आयोजित युवा रोजगार और कौशल सशक्तिकरण समारोह में कही। इस समारोह का राज्य के 33 जिलों के व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में सीधा प्रसारण किया गया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गांधीनगर और विभिन्न मंत्रियों ने अलग-अलग जिलों में आयोजित समारोह में समग्र राज्य में आयोजित किए गए 658 भर्ती मेलों के दौरान निजी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करने वाले 57,502 युवाओं को सांकेतिक तौर पर नियुक्ति पत्र भी वितरित किए।

राज्य सरकार के श्रम कौशल विभाग ने आईटीआई में ड्रॉपआउट की दर को कम करने के लिए प्रशिक्षुओं को प्रोविजनल ऑफर लेटर देने की पहल की है, इसके अंतर्गत 25,000 से अधिक युवाओं को यह लेटर वितरित किए। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री श्री पटेल और श्रम एवं रोजगार तथा उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत एवं महानुभावों की उपस्थिति में उद्योगों के अनुरूप मानव संसाधन बल मुहैया कराने के लिए 100 से अधिक उद्योग साझेदारों के साथ समझौता ज्ञापनों (एमओयू) का आदान-प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री ने युवाओं को मिले इन रोजगार अवसरों को उनके घर-परिवार में दिवाली का आर्थिक उजियारा बनने के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नया कदम भी करार दिया। उन्होंने कहा कि अपने कौशल, इच्छा शक्ति और जोश (स्किल, विल और जील) के जरिए पत्थर से भी पानी निकालने की क्षमता रखने वाली युवा शक्ति को प्रधानमंत्री ने कौशल विकास की एक नई राह दिखाई है। इन 24 वर्षों में गुजरात के युवाओं को अपार अवसर प्रदान कर उन्हें 'जॉब सीकर' से 'जॉब गिवर' बनाया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में 'हर हाथ को काम' का मंत्र साकार हो रहा है। राज्य में आने वाले उद्योगों को उचित मानवबल मुहैया कराने के लिए इंडस्ट्री और आईटीआई के बीच सहयोग का जो मॉडल उन्होंने दिया है, उसे कौशल पाठ्यक्रमों के जरिए आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार ने कौशल्य- द स्किल यूनिवर्सिटी शुरू की है।

इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि इस यूनिवर्सिटी के 12,000 से अधिक युवा ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी, सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), हेल्थ केयर और एग्रो सर्विसेज जैसे रोजगार के व्यापक अवसर वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों में सफल हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके मार्गदर्शन में गुजरात में युवा शक्ति के नवाचार को गति मिलने के कारण 12,500 से अधिक स्टार्टअप आत्मनिर्भर बने हैं और गुजरात लगातार 4 वर्षों से स्टार्टअप रैंकिंग में देश में अव्वल रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले एक दशक में 15 मिलियन यानी डेढ़ करोड़ से अधिक युवाओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों में गहन प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई है और कौशल एवं तकनीकी योग्यता के साथ जोड़ा है। ऐसे कुशल युवाओं को पीएम रोजगार अप्रेंटिसशिप के तहत उद्योगों में रोजगार भी दिए गए हैं।

श्री पटेल ने इस मौके पर देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई एक लाख करोड़ रुपए की पीएम विकसित भारत रोजगार योजना पर भी प्रकाश डाला और युवा शक्ति से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री श्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत, वोकल फॉर लोकल एवं हर घर स्वदेशी जैसे अभियानों को अपनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित