शिवपुरी , दिसंबर 10 -- मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में एक विवाह समारोह में हर्ष फायर करने वाले व्यक्ति की पुलिस द्वारा बंदूक एवं लाइसेंस जप्त करके कार्रवाई की गई है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जगत सिंह पाल ने गत 28 मई को पिछोर में एक विवाह समारोह में अपनी लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायर किए थे, जिससे वहां उपस्थित लोगों को जान माल का खतरा हो सकता था।
इस मामले में पिछोर थाने में प्रकरण दर्ज करके पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी। कल शाम उसके मिलने पर उसकी लाइसेंसी बंदूक एवं शस्त्र लाइसेंस जप्त कर लिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित