अलवर , दिसम्बर 21 -- राजस्थान में खैरथल जिले के तिजारा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खलीलपुरा गांव में मोनू जाट और उसकी पत्नी खुशबु (24) में शनिवार रात किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। इसके बाद रविवार तड़के करीब चार बजे खुशबु ने कोई विषाक्त पदार्थ खा लिया। इसकी जानकारी मिलने पर परिजन उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए तिजारा के सामान्य चिकित्सालय ले गये जहां से उसे अलवर भेज दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि रास्ते में अलवर के जेल चौराहे के समीप 108 एंबुलेंस का टायर फटने से कुछ समय की देरी हो गई, जिससे खुशबु की हालत और बिगड़ने से उसकी मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित