अलवर , जनवरी 08 -- राजस्थान में अलवर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात मदनपुरी में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतका की पहचान गायत्री उर्फ मंजू के रूप में हुई है, जिसकी शादी मई 2025 में मदनपुरी निवासी गौरव के साथ हुई थी।

मृतका के पिता संतोष ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद से ही उनकी पुत्री को दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप है कि अंगूठी और अन्य सामान की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष के लोग उसे मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। परिजनों के अनुसार गायत्री छह महीने की गर्भवती थी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। पुलिस ने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। मायके के लोगों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित