भरतपुर , नवम्बर 24 -- राजस्थान में भरतपुर के गहनौली थाना क्षेत्र में चांदौली गांव में रविवार को रात एक विवाहिता ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि निधि ने रात में अपने घर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। निधि की डेढ़ वर्ष पहले ही शादी हुई थी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतका के पिता प्रकाश वीर शर्मा को निधि के ससुराल वालों से सूचना मिली की उनकी बेटी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित