अहमदाबाद , दिसंबर 13 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के अहमदाबाद मण्डल का विरमगाम स्टेशन एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। विरमगाम रेलवे स्टेशन का व्यापक पुनर्विकास 46.13 करोड़ रुपसे की लागत से तेजी से किया जा रहा है।

मंडल रेल प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि वर्तमान में विरमगाम स्टेशन पर 50 से अधिक ट्रेनें रुकती है। यहां से प्रतिदिन लगभग 7000 यात्री आवागमन करते है। इसे अगले 45-50 वर्ष के यात्री भार को ध्यान में रखते हुए पुनर्विकसित किया जा रहा है। विरमगाम स्टेशन पर 40 फुट चौड़ा नया फुट ओवर ब्रिजभी बनाया जा रहा है, जो प्लेटफॉर्मों के बीच सुरक्षित और निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करेगा।

यह स्टेशन अहमदाबाद-विरमगाम, विरमगाम-सुरेंद्रनगर, विरमगाम-मेहसाणा और विरमगाम-ध्रांगध्रा-समाखियाली इन चार रेल मार्गों के जंक्शन पर है। यहां गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स द्वारा इनलैंड कंटेनर डिपो सुविधा भी उपलब्ध है। जून 2023 में विरमगाम से मुंद्रा पोर्ट तक डबल-स्टैक रेल परिवहन सेवाएं शुरू कीं, जिसका उद्देश्य अपने निर्यात-आयात (ईएक्सआईएम) व्यापार ग्राहकों के लिए परिचालन दक्षता बढ़ाना और लॉजिस्टिक लागत कम करना है।

विरमगाम स्टेशन का पुनर्विकास कार्य यात्री सुविधाओं, सुरक्षा तथा स्टेशन के सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए तेजी से प्रगति पर है। यह कार्य स्टेशन को आधुनिक, सुरक्षित तथा दिव्यांगजन अनुकूल बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन (क्षेत्र/ आकार), 4400 वर्ग फुट की विशाल स्टेशन बिल्डिंग यात्रियों को आधुनिक एवं सुव्यवस्थित सुविधाएं प्रदान करेगी। 20-20 फुट चौड़े प्रवेश/ निकास द्वार यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाएंगे। 5000 वर्ग फुट का पार्किंग क्षेत्र अधिक वाहनों को समायोजित करेगा। तेरह फुट चौड़ी पिक-अप/ड्रॉप-ऑफ लेन वाहनों की आवागमन व्यवस्था को बेहतर बनाएगी। 2200 वर्गफीट का पोर्च यात्रियों को मौसम से सुरक्षा एवं आरामदायक प्रवेश प्रदान करेगा। 2000 वर्गफीट का विशाल कंकॉर्स यात्रियों को अधिक विस्तृत और आरामदायक स्थान उपलब्ध कराएगा।

प्लेटफॉर्मों पर लिफ्ट और एस्केलेटर्स का प्रावधान, प्लेटफॉर्म नं दो और तीन की लंबाई में 100 फुट तक विस्तार, 336 वर्ग फुट का प्रतीक्षालय बैठने और विश्राम के लिए आरामदायक सुविधा प्रदान करेगा। 570 वर्ग फुट का कैफेटेरिया साफ-सुथरे एवं सुविधाजनक भोजन विकल्प उपलब्ध कराएगा। 730 वर्ग फुट के डीलक्स एसी एवं नॉन-एसी प्रतीक्षालय शांत और आरामदायक वातावरण में प्रतीक्षा की सुविधा देंगे। प्लेटफॉर्म एक से पांच तक 38000 वर्ग फुट क्षेत्र में कवर शेड यात्रियों को मौसम से सुरक्षा प्रदान करेगा। 430 वर्ग फुट का शौचालय ब्लॉक स्वच्छता एवं सुविधा को और बेहतर बनाएगा। दिव्यांगजन के लिए तीन समर्पित पार्किंग स्लॉट उनकी पहुंच और सुविधा को और बेहतर बनाएंगे।

उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे में 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, 160 स्टेशनों का कार्य पूरा हो चुका है, जिसमें से गुजरात के 87 स्टेशन शामिल है। माननीय प्रधानमंत्री ने इसी साल मई में बीकानेर से 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया, जिसमें सामाख्याली सहित गुजरात के 18 स्टेशन शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित