नयी दिल्ली , जनवरी 01 -- घरेलू विमान सेवा कंपनियों को बड़ी राहत देते हुए तेल विपणन कंपनियों ने नये साल पर विमान ईंधन की कीमतों में लगभग सात प्रतिशत की कटौती की है।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार से दिल्ली में विमान ईंधन का मूल्य 7,354 रुपये (7.38 प्रतिशत) घटकर 92,323 रुपये प्रति किलोलीटर रह गया है। इससे पहले दिसंबर में इसकी कीमत 5.43 प्रतिशत बढ़ी थी।

कोलकाता में यह 6,993 रुपये (6.83 प्रतिशत) सस्ता होकर 95,378 रुपये प्रति किलोलीटर और मुंबई में 6,928 रुपये (7.43 प्रतिशत) सस्ता होकर 86,352 रुपये प्रति किलोलीटर का हो गया है।

चेन्नई में विमान ईंधन की कीमत 7,532 रुपये (7.29 प्रतिशत) कम करके आज से 95,770 रुपये कर दी गयी है।

विमान ईंधन के दाम कम होने से पहले से वित्तीय दबाव झेल रही घरेलू विमान सेवा कंपनियों को फायदा होगा। उनके कुल व्यय का 35 से 40 प्रतिशत ईंधन पर खर्च होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित