नयी दिल्ली , जनवरी 29 -- कांग्रेस ने संसद की कार्यवाही शुरु होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज दिये संदेश पर कहा कि वह विपक्ष को किसी भी मुद्दे पर साथ लेने की पहल करने की बजाय सिर्फ बयानबाजी पर विश्वास करते हैं।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर आरोप लगाया कि श्री मोदी सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाते हैं और अगर बुलाते भी हैं तो खुद उसमें शिरकत नहीं करते। यहां तक कि संसद में विधेयक जरूरी प्रक्रिया अपनाए बिना पारित करवा देते हैं और विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं देते लेकिन संसद का हर सत्र शुरु होने से पहले संदेश जरूर देते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित