बारां , दिसम्बर 11 -- राजस्थान में बारां जिले के बारां-अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा ने बारां शहर के बाबजी नगर वार्ड संख्या छह में रोड़ एवं नाला निर्माण कार्य का गुरुवार को विधिवत भूमि पूजन किया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शहर उपाध्यक्ष निकलेश शर्मा ने बताया कि वार्ड में कार्य को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी। बाबजी नगर शिव मंदिर के सामने सड़क एवं सड़क के दोनों ओर नालों का निर्माण कार्य होने से क्षेत्र में आवागमन एवं जल निकासी का स्थायी समाधान होगा।
इस अवसर पर विधायक राधेश्याम बैरवा ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश रहती है कि लोगों की समस्या दूर हो इसी कड़ी में वार्ड में काम करवाए जा रहे हैं।
इस दौरान स्थानीय पार्षद अंतुरानी शर्मा, भाजपा नगर उपाध्यक्ष निकलेश शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता द्वारका लाल, रामेश्वर, नवल सिंह एवं काफी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित