सतना , दिसंबर 12 -- मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक शासकीय कार्यालय के भृत्य को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी।
सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात ड्यूटी करके घर जा रहे विद्युत कार्यालय के भृत्य रामनरेश को रेल्वे की अंधेरी पुलिया के निकट किसी अज्ञात बदमाश ने गोली मार दी। उसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया गया कि सीने के बायें हिस्से में धंसी गोली को निकालने के प्रयास जारी हैं। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित