अलवर , दिसम्बर 01 -- राजस्थान में अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में भगत सिंह चौराहे के समीप राजकीय नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय में चोरी का किये जाने का मामला सामने आया है।

पुलिस सू्त्रों ने सोमवार को बताया कि विद्यालय के बोर्ड कक्ष का ताला टूटा देखकर इसकी जानकारी चौकीदार ने विद्यालय के कर्मचारियों को दी। सूचना मिलते ही बोर्ड प्रभारी महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि कक्ष में रखी पांचों अलमारियां खुली हुई थीं, जिनमें से एक अलमारी में 85 हजार रुपये रखे हुए थे। चोर अलमारी का ताला तोड़कर रकम निकालकर ले गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विद्यालय प्रशासन के अनुसार, चोर टंकी की तरफ से छज्जे पर चढ़कर अंदर आये। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की दिशा बदल दी, जिससे फुटेज में उनकी पहचान दिखाई नहीं दे रही। विद्यालय के प्रिंसिपल राजेश मुखीजा ने बताया कि नगदी और कुछ दस्तावेज गायब हैं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, मौके की स्थिति और स्कूल परिसर के आसपास की गतिविधियों के आधार पर जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित