अलवर , दिसम्बर 25 -- राजस्थान में अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे में बुधवार को 12वीं कक्षा के एक छात्र पर पांच युवकों ने चाकू से हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि हमलावर करीब पांच युवक बताए जा रहे हैं, जो सभी लक्ष्मणगढ़ कस्बे के ही निवासी हैं। इनमें से दो युवकों ने अपने चेहरे नकाब से ढक रखे थे, जबकि तीन युवकों को घायल छात्र पहचानता है।

पुलिस ने बताया कि घटना उस समय हुई जब लक्ष्मणगढ़ निवासी छात्र साजिद उच्च माध्यमिक विद्यालय के द्वार पर पहुंचा ही था। इसी दौरान युवकों ने अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया। शोर सुनकर शिक्षक बाहर आए, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल छात्र को तुरंत लक्ष्मणगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर परिजन भी वहां पहुंच गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छात्र को अलवर जिला अस्पताल भेज दिया।

अलवर जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने छात्र का उपचार किया। हमले में छात्र की गर्दन की नस कट गई थी। छात्र की स्थिति स्थिर है। छात्र के पिता मुबीन खान ने हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित