मुंबई , नवंबर 07 -- भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 31 अक्टूबर, 2025 को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 5.6 अरब डॉलर घटकर 689.73 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया।

केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले के सप्ताह में भंडार 6.92 अरब डॉलर घटकर 695.36 अरब डॉलर रह गया था।

आलोच्य सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा आस्तियाँ 1.95 अरब डॉलर घटकर 564.59 अरब डॉलर रह गईं। विदेशी मुद्रा आस्तियां देश के विदेशी मुद्रा भंडार का एक प्रमुख घटक हैं और इनका मूल्य अन्य प्रमुख मुद्राओं के साथ अमेरिकी डॉलर की विनिमय दर में घट बढ़ होने से भी प्रभावित होता हैं।

डॉलर में व्यक्त, विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं के मूल्यवृद्धि या अवमूल्यन का प्रभाव शामिल होता है।

आलोच्य सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार 3.8 अरब डालर घट कर 101.72 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया जबकि एसडीआर 1.9 करोड़ डालर घट कर 18.64 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया। इस दौरान अंतराष्ट्रीय मुद्राकोष के पास आरबीआई के आरक्षित भंडार में 16.4 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई और यह 4.77 अरब डालर के स्तर पर पहुंच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित