नागपुर , नवंबर 11 -- पार्थ रेखड़े (पांच विकेट) और प्रफुल हिंगे (तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी मुकाबले में ओडिशा को 100 रनों से हराकर पूरे छह अंक अर्जित किये।

ओडिशा के स्वास्तिक समल और गौरव चौधरी की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिय 100 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद मध्यम और पिछल्लू बल्लेबाजों के विकेट जल्द गंवा करते रहे और मेहमान टीम के लिए 345 रनों का पीछा करना मुश्किल हो गया। लेफ्ट-आर्म स्पिनर पार्थ रेखाडे ने इस प्रारुप में पहली बार पांच विकेट लिये, जबकि प्रफुल हिंगे को तीन विकेट मिले। ध्रुव शोरे को मैच में दो शतक 144 और 101 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

एक अन्य मैच में आज सुबह हैदराबाद ने राजस्थान को जीतने के लिए 340 रन का लक्ष्य दिया था मेहमान टीम 207 रन ही बना सकी और मैच ड्रॉ हो गया। पहले दो विकेट के लिए 79 और 94 रन की साझेदारी ने राजस्थान को लक्ष्य हासिल करने की उम्मीद दी, लेकिन आखिर में यह बहुत मुश्किल साबित हुआ। सलमान खान ने चेज में सबसे अधिक 79 रन बनाए, जबकि महिपाल लोमरोर ने दूसरी पारी में चार विकेट झटके। पहली पारी में 129 रन बनाने वाले राहुल रादेश प्लेयर ऑफ द मैच रहे। हैदराबाद ने तीन अंक हासिल किएअसम ने त्रिपुरा को बोनस पॉइंट लेने से रोका। असम 364 रन से काफी पीछे रह गया था और त्रिपुरा को पारी से जीत की उम्मीद थी। इससे मेजबान टीम को बोनस अंक भी मिल जाता। लेकिन एक समय तीन विकेट पर 53 रन होने के बावजूद, असम ने वापसी करते हुए न सिर्फ त्रिपुरा को पारी से जीतने से रोका, बल्कि खुद भी एक अंक हासिल किया। डेनिश दास (103) और सिबशंकर रॉय ( नाबाद 101) ने मेहमान टीम के लिए मोर्चा संभाला। इसके बावजूद, असम ग्रुप सी में आखिरी स्थान पर है जबकि त्रिपुरा छठे स्थान पर है।

सिक्किम ने बिहार के खिलाफ तीन अंक लिए। दूसरी पारी में एक समय बिहार का स्कोर पांच विकेट पर 185 रन था और उसके पास सिर्फ 21 रन की बढ़त थी। सिक्किम ने मेहमान टीम को सस्ते में आउट करके जीत हासिल करने का प्रयास किया। लेकिन बिहार ने बिपिन सौरभ ( नाबाद 100), सूरज कश्यप (नाबाद 60) और कुमार रजनीश (52) की मदद से यह मुकाबला ड्रा हुआ। पहले, रजनीश और सौरभ ने छठे विकेट के लिए 75 रन जोड़े, और फिर सौरभ और कश्यप ने सातवें विकेट के लिए 132 रन की अविजित साझेदारी की। यह सिक्किम का लगातार चौथा ड्रॉ है। वह अंक तालिका में में पांचवें और बिहार तीसरे स्थान पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित