वाराणसी , अक्टूबर 23 -- उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि वाराणसी-प्रयागराज राजमार्ग पर एक खड़े ट्रक से तेज रफ्तार बाइक के टकरा गयी। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल युवक को तत्काल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मृतकों में एक की पहचान मिर्जापुर निवासी शिव कुमार (25) के रूप में हुई है, जबकि अन्य युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित