वाराणसी , अक्टूबर 24 -- विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) काशी के कार्यालय (नंद किशोर रुंगटा हिन्दू भवन) का लोकार्पण शुक्रवार को धार्मिक अनुष्ठानों और पूजन समारोह के साथ विधिवत संपन्न हुआ। विहिप के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विहिप के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।
मिलिंद परांडे ने कहा कि यह भवन केवल निवास के लिए नहीं, बल्कि काशी आने वाले देश-विदेश के लोगों और संगठन की गतिविधियों का केंद्र होगा। उन्होंने जोर देकर कहा, "यह व्यक्तिगत संपत्ति नहीं, बल्कि सार्वजनिक भवन है, जिसके रखरखाव के लिए हमें अपने नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा।"उन्होंने कहा कि यह भवन अनेक समर्पित आत्माओं के प्रयासों का प्रतिफल है। उन्होंने बताया कि आज सैकड़ों वर्षों बाद हिंदू धर्म और संस्कृति के लिए समाज में अनुकूल वातावरण बना है, लेकिन हिंदू समाज के सामने कई चुनौतियां भी हैं। उन्होंने कहा, "हिंदू विरोधी ताकतों की राजनीतिक शक्ति कमजोर हुई है, लेकिन साम्यवादी और जिहादी तत्व समाज में हिंसा का माहौल पैदा कर रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों में हमें यह सिद्ध करना होगा कि हम जाति, मत, पंथ और संप्रदाय से ऊपर उठकर हिंदू हैं।"परांडे ने चिंता जताते हुए कहा कि हिंदू-हिंदू के बीच संघर्ष का वातावरण बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने समाज से ऐसी शक्तियों को पहचानकर उनके मंसूबों को नाकाम करने का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने घटती प्रजनन दर और जनसंख्या असंतुलन को समाज में बढ़ती खाई का प्रमुख कारण बताया, जिस पर चिंतन की आवश्यकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित