वाराणसी , नवंबर 6 -- उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के लालपुर-पांडेयपुर क्षेत्र में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त वरुणा प्रमोद कुमार ने गुरुवार को बताया कि बुधवार देर रात पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी करन को बड़ालालपुर लमही के पास गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उसने मासूम बच्ची को टॉफी दिलवाने के बहाने गोईठहा क्षेत्र में एक खाली प्लॉट में ले जाकर मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था।
परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित