वाराणसी , अक्टूबर 24 -- उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र में शुक्रवार को एक तालाब में विवाहिता का शव मिला।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव में ग्रामीणों ने शव को निकट से देखकर उसकी पहचान गांव की ही प्रज्ञा सिंह के रूप में की। मृतका का घर तालाब से कुछ ही दूरी पर स्थित है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी।
मृतका के पति अनुराग सिंह मुंबई में निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। प्रज्ञा अपने दो बेटों के साथ गांव में रहती थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित