वाराणसी , जनवरी 5 -- एग्रीस्टैक (डिजिटल एग्रीकल्चर) योजना के अंतर्गत कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने के संबंध में सोमवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने तहसील सदर से जनपद के सभी आठ विकास खंडों में फार्मर रजिस्ट्री बनाने तथा इसके लाभों की जानकारी देने के लिये प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये प्रचार वाहन 5 से 20 जनवरी तक प्रतिदिन सभी विकास खंडों के राजस्व ग्रामों में भ्रमण करते हुए जनपद के कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाने की आवश्यकता और इसके महत्व के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह ने बताया कि जिन कृषकों ने अभी तक अपनी फार्मर आईडी नहीं बनवाई है, उनके लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण है। फार्मर आईडी नहीं होने से कृषकों को कई सरकारी योजनाओं तथा सेवाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा। जिले में कुल 2,37,931 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री की जानी है, जिसके सापेक्ष 1,61,713 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाई जा चुकी है। शेष 76,218 कृषकों की रजिस्ट्री अभी बाकी है।

प्रचार वाहन कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में जानकारी देते हुए जनपद के सभी राजस्व ग्रामों में प्रचार-प्रसार करेंगे तथा कृषकों को जागरूक करेंगे। हरी झंडी दिखाते समय अमित जायसवाल, उप कृषि निदेशक तथा संगम सिंह, जिला कृषि अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित