वाराणसी , नवंबर 14 -- राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) कमांडो और वाराणसी पुलिस द्वारा शुक्रवार को संयुक्त रूप से क्रूज हाईजैक की संभावित स्थिति को लेकर रविदास घाट के सामने मॉकड्रिल किया गया।
पुलिस आयुक्त की ओर से बताया गया कि इस संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य क्रूज हाईजैक जैसी संभावित आतंकवादी स्थिति में सुरक्षा एजेंसियों की तैयारी, प्रतिक्रिया क्षमता तथा आपातकालीन समन्वय तंत्र का मूल्यांकन करना था। ड्रिल के दौरान क्रूज हाईजैक और विस्फोट की काल्पनिक स्थिति बनाई गई, जिसके बाद एनएसजी कमांडो ने जल मार्ग से पहुंचकर क्रूज को घेरने, आतंकियों को निष्प्रभावी करने, यात्रियों की सुरक्षित निकासी तथा घायलों के बचाव और प्राथमिक उपचार की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया।
वास्तविक परिस्थितियों जैसा माहौल तैयार कर धुएं, अलार्म और कम विजिबिलिटी का उपयोग किया गया ताकि अभ्यास अधिक चुनौतीपूर्ण हो सके। इस ड्रिल में एनएसजी, कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस, जल पुलिस, प्रोविंशियल आर्म्ड कांस्टेबुलरी (पीएसी), अग्निशमन और आपदा प्रबंधन टीम सहित कई एजेंसियों ने भाग लिया। सभी एजेंसियों के बीच समन्वय, संसाधनों के उपयोग, संचार व्यवस्था और कमांड-कंट्रोल तंत्र की व्यापक समीक्षा की गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित