वाराणसी , दिसंबर 30 -- वाराणसी नगर निगम में आयकर कटौती (टीडीएस-टीसीएस) से संबंधित प्रावधानों को लेकर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आयकर विभाग के अधिकारी कौशल कुमार श्रीवास्तव एवं अनिरुद्ध श्रीवास्तव द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण के दौरान आयकर अधिकारियों ने आयकर कटौती, वर्तमान टैक्स स्लैब तथा पूर्व स्लैब की तुलना करते हुए स्पष्ट किया कि वर्तमान व्यवस्था किन परिस्थितियों में अधिक लाभकारी है। साथ ही ठेकेदारों पर लागू दो प्रतिशत टीडीएस कटौती, उसके प्रावधानों तथा अनुपालन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में टीसीएस कटौती से संबंधित नियमों, दायरे तथा व्यावहारिक उदाहरणों पर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के आयकर अधिकारियों ने सरल एवं स्पष्ट रूप से उत्तर दिए, जिससे कर संबंधी शंकाओं का समाधान हो सका।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी मनीष कुमार शुक्ला ने की। उन्होंने इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को वित्तीय अनुशासन तथा नियमों के समुचित अनुपालन हेतु अत्यंत आवश्यक बताया। कार्यक्रम में चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री अचल श्रीवास्तव, नगर निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित