श्रीनगर , नवंबर 27 -- प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी से जुड़े सदस्यों और संगठनों के खिलाफ गुरुवार को की गयी कार्रवाई के तहत हंदवारा पुलिस ने वारपोरा में जामिया इस्लामिया इंस्टीट्यूट पर अचानक छापा मारा।
पुलिस ने कहा कि यह छापेमारी भरोसेमंद खुफिया जानकारी के आधार पर की गयी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक तलाशी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, दस्तावेज और रिकॉर्ड ज़ब्त किये गये हैं।
पुलिस ने ये सभी उपकरण जांच के लिये ज़ब्त किये हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस ऑपरेशन का मकसद संस्थान के कार्यों की जांच करना और प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी से इसके संभावित जुड़ाव की पुष्टि करना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित