सीतापुर , नवंबर 15 -- उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के महोली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुसाबरपुर में शुक्रवार रात्रि में एक तेंदुआ वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी डीएफओ नवीन खंडेलवाल ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि महोली वन रेंज के मुसाफिरपुर गांव में तेंदुए की कई दिनों से चहल कदमी देखी जा रही थी। यह कई जानवरों पर हमला भी कर चुका था। वन कर्मियों ने यहां पर एक पिंजरा पकड़ने के लिए लगाया। तेंदुआ इस पिंजरे में बीती देर रात आ गया .इससे वन कर्मियों एवं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से महोली थाना क्षेत्र के नदी के किनारे पढ़ने वाले गांव में तेंदुआ एवं टाइगर का विचारण बराबर हो रहा था. गन्ने के खेतों में वह शरण ले रहा था. किसान खेतों पर काम करने से डर रहे थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित