हैदराबाद , नवंबर 12 -- तेलंगाना के पशुपालन एवं खेल मंत्री वक्ति श्रीहरि ने जुबली हिल्स उपचुनाव को लेकर कांग्रेस सरकार पर लगाये गये आरोपों के लिए भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेतृत्व पर पलटवार किया।
श्रीहरि ने एक वीडियो में बीआरएस पर हार के डर से झूठ फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि लोग पहले ही इस पार्टी द्वारा बनाए गए 'भ्रम' को तोड़ चुके हैं।
श्रीहरि ने बीआरएस पर निशाना साधते हुए कहा, "बीआरएस का अंदाज़ ऐसा है जैसे यह कहना कि ग्रीन कार्ड पाने वालों को पूरी दुनिया हरी दिखाई देती है।" उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने अपने दस साल के शासन के दौरान लोकतंत्र को नष्ट किया, वे अब इस पर 'झूठे आँसू' बहा रहे हैं।
मंत्री ने कहा, "जब बीआरएस नेता संविधान की बात करते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे राक्षस जाग रहे हैं।" उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में बिना अनुमति के बोलने वालों को अवैध रूप से गिरफ्तार किया जाता था।
श्रीहरि ने तेलंगाना आंदोलन को याद करते हुए कहा कि लोगों ने पानी, धन और नौकरियों के लिए संघर्ष किया था, लेकिन के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने उन्हें यह विश्वास दिलाकर गुमराह किया कि उन्होंने अकेले ही राज्य का दर्जा हासिल किया ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित