भरतपुर , अक्टूबर 16 -- राजस्थान में डीग जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र में बार एसोसिएशन के तत्वावधान में वकीलों की हड़ताल गुरुवार को 20वें दिन भी जारी रही।
बार अध्यक्ष शक्ति सिंह सूरौता ने बताया कि कुम्हेर की उपखण्डाधिकारी की कार्यशैली को लेकर वकीलों द्वारा किये जा रहे न्यायिक कार्य के बहिष्कार के बावजूद वकीलों की मांगों को लेकर न तो सरकार के कानों पर कोई जू रेंग रही और न ही पीठासीन अधिकारी इसकी कोई परवाह कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि आज धरने में हरदेव शर्मा, सतवीर सिंह, राकेश सिंह, यत्येन्द्र लवानियां, सुरेश कुमार, वरुण सोलंकी, ताराचंद सैनी, लाखन, अभय सिंह, दिनेश, राकेश फौजदार, कुमर सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित