नयी दिल्ली , दिसंबर 08 -- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लोक सभा में कहा कि वंदे मातरम् का गौरव लौटाना समय तकाजा है और इसकी गरिमा को पुन:स्थापित करने का सरकार प्रयास कर रही है।

श्री सिंह ने वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर सदन में हो रही चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति के कारण वंदेमातरम् गीत के साथ अन्याय किया गया। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् की वर्षगांठ का उत्सव दिखावा नहीं है, बल्कि उसके गौरव को वापस लाने का मौका है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग यह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि वंदेमातरम् की 150वीं वर्षगांठ को पूरे उत्साह से मनाने के पीछे सरकार की मंशा राष्ट्र गान की गरिमा कम करना है। यह बात एकदम गलत है। राष्ट्र गान और राष्ट्र गीत मां भारती की दो किलकारियां हैं, दो आंखें हैं।

रक्षा मंत्री ने कहा कि वंदे मातरम् को मोहम्मद अली जिन्ना की नजर से देखा गया और तभी इसके कुछ अंतरों को निकाला गया। मोहम्मद अली जिन्ना की सोच से इत्तफाक रखने वालों ने ही वंदेमातरम् की कुछ पंक्तियों को हटवाया। उन्होंने कहा कि यही तुष्टीकरण की नीति देश के विभाजन का कारण बनी।

श्री सिंह ने कहा कि उनकी सरकार सबका विकास, सबका विश्वास की नीति पर चलती है। सरकार तुष्टीकरण की राजनीति से हटकर सभी के कल्याण के लिए काम करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित