लखनऊ , दिसम्बर 12 -- डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सा विज्ञान संस्थान में शुक्रवार को एक एकीकृत बहु-विशिष्ट विष सूचना केंद्र का शुभारंभ किया गया।

यह केंद्र विषाक्तता से संबंधित विभिन्न आपात स्थितियों जैसे पौधों के विष, कीटनाशक, दवाओं व ड्रग्स के ओवरडोज़, सांप के काटने तथा रासायनिक पदार्थों के संपर्क में विशेषज्ञ मार्गदर्शन और त्वरित सहायता प्रदान करने हेतु स्थापित किया गया है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के निदेशक डॉ. सी. एम. सिंह ने इस केंद्र की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विषाक्तता के मामलों में समय पर और सटीक जानकारी मिलना जीवनरक्षक साबित हो सकता है। ऐसे में यह केंद्र न केवल चिकित्सा पेशेवरों बल्कि आम जनता के लिए भी एक महत्वपूर्ण संसाधन के रूप में कार्य करेगा।

उन्होंने कहा कि यह सेंटर 24x7 सेवा प्रदान करेगा, जिससे आपात स्थिति में तुरंत विशेषज्ञ सलाह उपलब्ध हो सकेगी। आधुनिक तकनीक और प्रशिक्षित विषविज्ञान विशेषज्ञों से सुसज्जित, यह केंद्र विष प्रबंधन की प्रभावशीलता बढ़ाने, मृत्यु दर कम करने, जागरूकता बढ़ाने और त्वरित रेफरल सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

गौरतलब है कि इस केंद्र की स्थापना फोरेंसिक मेडिसिन एवं टॉक्सिकोलॉजी विभाग द्वारा की गई है, जिसमें इमर्जेंसी मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स, कम्युनिटी मेडिसिन, फार्माकोलॉजी और हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन विभागों का सहयोग शामिल है। किसी भी तरह की आपातस्थिति में हेल्पलाइन नंबर: 0522-6692000, एक्सटेंशन नंबर - 4119 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित