मुरैना , नवंबर 24 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र में आज भैंसों से भरा एक लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे भैंसों सहित चालक घायल हो गया।
घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हादसा नूराबाद थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 44 पर स्थित ग्राम करूंआ मोड की बताया गया है। सुबह भैंसों से भरा हुआ लोडिंग वाहन मुरैना से ग्वालियर की तरफ जा रहा था, तभी ग्राम करूंआ मोड पर वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी दिशा में जाकर पलट गया जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में वाहन में भरी भैंस भी घायल हुई हैं।
लोडिंग वाहन के पलटने से हाइवे पर जाम लगने से आधे घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित