अलवर , नवम्बर 23 -- राजस्थान में अलवर में लोक अभियोजक के निवास पर लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि लोक अभियोजक विनोद कुमार शर्मा शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे अपने परिवार सहित विवाह समारोह में गए थे। रात करीब 11 बजे जब वह लौटे तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर प्रवेश करके देखा तो घर का पूरा सामान अस्त-व्यस्त फैला हुआ था। अलमारी के ताले तोड़ दिए गए थे और कीमती सामान गायब था। घर से सोने-चांदी के आभूषण, कीमती सामान और करीब 92 हजार रुपये नकद चोरी हुए हैं। चोरी गये सामान का कुल मूल्य लाखों में बताया जा रहा है।

रविवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और चोरी से संबंधित साक्ष्य जुटाए। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित