नयी दिल्ली , दिसम्बर 04 -- लोकसभा में निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों की पेंशन बहुत कम होने पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे कम से कम 10 हजार रुपए करने की मांग की गयी।
कांग्रेस के वामसि कृष्णा गद्दाम ने सदन में शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि निजी क्षेत्र के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नाम मात्र की पेंशन मिल रही है। उन्होंने कहा कि के वेंकटस्वामी जब श्रम मंत्री थे तो उन्होंने इस पेंशन योजना की शुरुआत की थी। दुर्भाग्य से 30-35 साल बीत जाने के बाद भी यह पेंशन सिर्फ 500, 1000, 2000 तक ही मिल रही है।
उन्होंने कहा कि पिछली बार भी उन्होंने इस बारे में एक प्रतिवेदन दिया था लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। वह फिर इस मुद्दे को उठा रहे हैं और पेंशनभोगियों को उनका अधिकार दिया जाना चाहिए और उन्हें कम से कम 10 हजार रुपए पेंशन रुपए मिलनी चाहिए। उनका कहना था कि इस संबंध में न्यायालय में मामला चल रहा है लेकिन सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित