लखनऊ , दिसंबर 30 -- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय में हृदय रोगियों के लिए जल्द ही समुचित इलाज की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे और शासन स्तर पर प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृति दी जाएगी।
अस्पताल के 15वें स्थापना दिवस एवं कायाकल्प सम्मान समारोह में श्री पाठक ने मंगलवार को कहा कि कानपुर रोड और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी आबादी निवास करती है, जिनके लिए बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि हृदय रोग उपचार से जुड़े संसाधनों जैसे ईसीजी, ईको, ट्रोप-आई सहित आवश्यक जांच सुविधाएं विकसित करने हेतु शासन के मानकों के अनुरूप प्रस्ताव तैयार कर तत्काल भेजा जाए। विशेषज्ञ चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती भी की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि अस्पताल की जरूरतों को पूरा करने में बजट या अन्य संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ओपीडी और भर्ती मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। सामान्य प्रसव के साथ ऑपरेशन से प्रसव की सुविधाएं भी सुदृढ़ हुई हैं, जिससे अस्पताल पर मरीजों का भरोसा बढ़ा है। हर स्थिति में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट, रजिस्ट्रेशन काउंटर और ईआईसीयू का उद्घाटन किया। ईआईसीयू का संचालन मेदांता के सहयोग से किया जाएगा, जिससे गंभीर मरीजों को और बेहतर उपचार मिल सकेगा। वर्तमान में अस्पताल में लगभग 300 बेड पर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं, जिनमें आईसीयू, एसएनसीयू सहित विभिन्न विभाग शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित