श्रीनगर , अक्टूबर 02 -- लद्दाख प्रशासन ने 24 सितंबर को लेह में हुयी हिंसा की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि इस हिंसा में चार लोग मारे गए थे और सौ से ज्यादा लोग घायल हुये थे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लेह के जिलाधिकारी ने उप-जिलाधिकारी नुबरा मुकुल बेनीवाल को उन परिस्थितियों की जाँच की जिम्मेदारी सौंपी है, जिनके कारण कानून-व्यवस्था बिगड़ी और पुलिस कार्रवाई करनी पड़ी। इस जांच रिपोर्ट को चार हफ़्तों में सौंपने का आदेश दिया गया है।

जांच में घटनाक्रम और पुलिस की प्रतिक्रिया की विस्तार से जाँच की जाएगी। प्रशासन ने जनता से जाँच में सहयोग करने का आग्रह करते हुए कहा है कि 4 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच लेह स्थित डीसी ऑफिस कॉन्फ्रेंस हॉल में या सीधे जाँच अधिकारी के समक्ष मौखिक या लिखित बयान या किसी अन्य प्रकार से प्रशासन की मदद करें।

गौरतलब है कि लेह अपेक्स बॉडी (एलएबी) ने केंद्र सरकार के साथ बातचीत करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि केंद्र सरकार पहले नागरिकों की मृत्यु की न्यायिक जांच का आदेश दे और हिरासत में लिये गये सभी लोगों को रिहा करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित