आगरा , नवंबर 22 -- उत्तर प्रदेश के आगरा में नकली पिस्तौल के दम लूट करने के लिए घर में घुसे दो बदमाशों को जेल भेज दिया गया हैं।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि थाना सदर इलाके में दो बदमाश विशाल और अमन कल देर शाम महिलाओं को लूटने के लिए घर में घुसे थे। महिलाओं ने शोर मचा दिया और स्थानीय लोगों ने बदमाशों को पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि बदमाशों के पास नकली पिस्तौल थी। पुलिस ने बताया कि घर में घुसने से पहले बदमाश घर के बाहर खड़े थे। एक महिला चैन पहने हुए घर में घुसी वैसे ही दोनों बदमाश घर में घुस गए। घर में अंदर एक महिला पहले से मौजूद थी लिहाजा लूट की कोशिश करते ही दोनों महिलाएं चीखने चिल्लाने लगीं। बदमाशों ने एक महिला के सिर में नकली पिस्तौल की बट मार दी जिससे महिला घायल हो गई।

अभी तक जांच में यह पता चला है कि दोनों बदमाशों ने पहले शराब खरीद कर पी थी उसके बाद लूट के इरादे से घर में घुसे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित