अलवर , दिसम्बर 10 -- राजस्थान में अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में पुलिस ने पिछले महीने एक ज्वैलर्स की दुकान में करीब 35 लाख रुपये की हुई लूट के आरोपियों को मोटर साइकिल और हथियार उपलब्ध कराने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इससे पहले पुलिस मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि 22 नवम्बर को राधा ज्वैलर्स में तीन लुटेरे करीब 35 लाख रुपये के आभूषण और नकदी लूटकर फरार हो गये थे। इसके बाद पुलिस ने तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया था। उनसे पूछता के बाद आरोपियों को मोटर साईकिल एवं देशी कट्टा उपलब्ध कराने वाले आरोपी महेन्द्र उर्फ दीपक निवासी बादली, पुलिस थाना बादली, जिला झज्जर, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित