शिवपुरी , दिसंबर 15 -- मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में पुलिस ने एक महिला के सोने के जेवर लूटने वाले लुटेरे को गिरफ्तार करके लूट का सामान बरामद किया है।
कोतवाली पुलिस सूत्रों ने गिरफ्तार किए गए लुटेरे का नाम बृजेश धाकड़ (34) बताया है। सूत्रों ने बताया कि फरियादी महिला मनीषा गोस्वामी कल जिला अस्पताल में एएनएम के प्रशिक्षण हेतु जा रही थी। तभी जिला अस्पताल के पास अचानक आरोपी ने उसके गले से मोतियों की माला और मोबाइल फोन झपट लिए गए। आरोपी सोने का पेंडल और मोबाइल लेकर भाग गया।
इस मामले में पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपी की तलाश शुरू की और देर शाम उसे गिरफ्तार करके उसके पास से पेंडल और मोबाइल फोन बरामद कर लिया। जब्त सामान की कीमत लगभग 35 हजार रुपए बताई गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित