नयी दिल्ली , नवंबर 10 -- आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में लाल किला के पास सोमवार की शाम हुए विस्फोट पर चिंता जताते हुए मामले की तत्काल जांच करने की माँग की।

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा "लाल किले के पास हुए धमाके की खबर बेहद चिंताजनक है। बताया जा रहा है कि इसमें कुछ लोगों की जान भी गई है, ये बेहद दुखद है। पुलिस और सरकार को तुरंत इसकी जांच करनी चाहिए कि ये धमाका कैसे हुआ और क्या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है। दिल्ली की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती।"आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा "ऐसी घटिया हरकत पाकिस्तान ही कर सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युद्धविराम करके पाकिस्तानी दरिंदों का मनोबल बढ़ा दिया। जिन आतंकियों ने हमारे निर्दोष नागरिकों की जान ली है, उनको भी मौत के घाट उतारो।लाल क़िले पर हमला हमारे गौरव के प्रतीक पर हमला है। देश मोदी के हाथों सुरक्षित नहीं। ईश्वर मृतकों की पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करे।"आप नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा "दिल्ली में हुए विस्फोट की खबर बेहद चिंताजनक है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। प्रार्थना है कि दिल्ली और देश के सभी नागरिक सुरक्षित रहें। ऐसे समय में शांति और संयम बनाए रखना ही सबसे बड़ी ताकत है- आतंक और भय का जवाब हमारी एकजुटता से ही दिया जा सकता है।"दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा "लाल किले के पास हुए धमाके की खबर बेहद चिंताजनक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि कोई नुकसान ना हुआ हो और सभी सुरक्षित हों। घटना की पूरी जांच जल्द से जल्द होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आए और दोषियों पर सख़्त कार्रवाई हो सके।दिल्ली की जनता की सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।"उल्लेखनीय है लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर के पास एक कार में विस्फोट हुए जिसमें कुछ लोगों की जान गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित