लखीसराय , अक्टूबर 30 -- केन्द्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि जिस बिहार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता लालू यादव ने अपराध का अड्डा बनाया था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसे जंगलराज से बाहर निकालकर विकास का पर्याय बना रहे हैं।

श्री शाह ने लखीसराय में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2005 के पहले पूरा बिहार जंगलराज की चपेट में था। तब अपहरण होता था और खून बहाया जाता था। सारे उद्योग, व्यापार, ट्रेडिंग बंद हो गए थे, बस एक ही धंधा चल रहा था अपहरण और फिरौती का। उन्होंने कहा प्रदेश की जनता ने नीतीश कुमार के हाथ में बिहार का शासन दिया। श्री नीतीश ने जंगलराज को समाप्त कर दिया और बिहार में नए विकास की शुरुआत की। लालू यादव ने बिहार को अपराध का अड्डा बनाया था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसे जंगलराज से बाहर निकालकर विकास का पर्याय बना रहे हैं।उन्होंने कहा कि यह चुनाव विकसित बिहार बनाने का चुनाव है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शासन में देश नक्सलवाद मुक्त हो रहा है, आतंकवाद से मुक्त हो चुका है और भ्रष्टाचार से भी मुक्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि छह नवंबर को मतदान है, आप सभी को कमल और तीर के निशान पर बटन दबाना है लेकिन आप ऐसा सोच कर बटन मत दबाना कि आपके वोट से कोई विधायक या मंत्री बनेगा बल्कि आप ये सोच कर वोट दीजिएगा कि आपका एक-एक वोट नीतीश और मोदी के नेतृत्व में बिहार को विकसित बनाने के लिए है। आपका एक एक वोट जंगलराज को रोकने के लिए है।

श्री शाह ने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण बाबू की चर्चा करते हुए कहा कि कृष्ण बाबू ने ही 14 साल तक बिहार के विकास की नींव रखने का काम किया। उन्होने कहा कि श्रीकृष्ण बाबू के समय में ही बिहार भारत के प्रमुख राज्यों में से एक राज्य बना, जिसे आगे चलकर लालू-राबड़ी ने जंगलराज से बर्बाद कर दिया।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि लखीसराय का सिंदूर सिर्फ सिंदूर नहीं है, हमारी माताओं और बहनों के सौभाग्य की निशानी है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने पहलगाम में मारे गए यात्रियों का बदला लेने के लिए ऑपरेशन चलाया। इसको 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम देकर हमारी माताओं बहनों का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि लखीसराय का सिंदूर और गुलाल पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है, और इस चुनाव में भी यह अपने प्रतीकात्मक महत्व के कारण चर्चा में है। लेकिन यह याद रखना जरूरी है कि जब देश की सुरक्षा की बात आई, तब लालू और सोनिया गांधी ने अपने वोट बैंक के लिए आतंकवाद पर लचीला रुख अपनाया था।

श्री शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में आए दिन पाकिस्तानी आतंकवादी देश में खून-खराबा करते थे, हमारी धरती को लहूलुहान करके चले जाते थे, और सरकार चुप रहती थी। लेकिन 2014 में जब देश ने नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया, उसके बाद तस्वीर बदल गई। अब हर आतंकी हमले का जवाब ताकत से दिया। ऑपरेशन सिंदूर करके पाकिस्तान के घर में घूसकर आतंकवादियों का सफाया किया।

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने श्री मोदी को अपमानित करने के लिए कुछ शब्दों का इस्तेमाल किया। लेकिन श्री मोदी का अपमान करके उन्होंने छठी मैया का भी अपमान किया। उन्होंने कहा कि श्री राहुल छठी मैया के महत्व और आस्था को नहीं समझेंगे। न ही आपकी मां समझेगी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता छठी मईया के अपमान का बदला जरूर लेगी।जब 14 नवंबर को बक्से खुलेंगे, तो महागठबंधन) का सफाया हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित