चित्रकूट , अक्टूबर 21 -- उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में दीपावली के अवसर पर लगने वाले दीवाली मेले में एक ओर धर्म आध्यात्म से जुडी गतिविधियों का बोलबाला रहता है वहीं इस अवसर पर यहां लगने वाला गधा मेला भी लोगों के लिए कौतूहल का विषय होता है। कई प्रदेशों से हजारों की संख्या में आये विभिन्न नस्लों के गधों की खरीद फरोख्त के बड़े केंद्र के रूप में विकसित इस गधे मेले में विभिन्न कद काठियों के गधों को देखने के लिए भी लोगों की खासी भीड़ जुटती है |चित्रकूट में मन्दाकिनी नदी के किनारे लगने वाले गधे मेले में इस बार लगभग 15000 गधे आये जबकि विगत वर्ष लगभग 12000 गधे एकत्र हुए थे। अनेकों आकर प्रकार के इन गधों की कीमत 10000 हजार से लेकर तीन लाख रूपए तक रही जबकि विगत वर्ष सबसे महंगा गधा सवा लाख रुपए का बिका था । गधा व्यापारियों ने जांच परख कर इन जानवरों की खरीददारी की। इस वर्ष गधा मेला में मात्र 3000 गधों की बिक्री हुई।

मंदाकिनी नदी के किनारे लगने वाले गधे मेले में गधों के नाम फिल्मी दुनिया के कलाकारों और नेताओं के नाम के अलावा लॉरेंस बिश्नोई जैसे कुख्यात गैंगस्टर के नाम पर भी रखा गया था लॉरेंस बिश्नोई के नाम का गधा सबसे महंगा तीन लाख रुपये का बेचा गया जो डीपू नस्ल का बताया गया है! गधा व्यापारियों ने जांच परख कर इन जानवरों की खरीददारी की।

इस मेल में माधुरी दीक्षित अमिताभ बच्चन शाहरुख खान सलमान खान आमिर खान अल्लू लॉरेंस बिश्नोई जैसे तमाम सारे फिल्मी हस्तियां एवं गैंगस्टर के नाम पर भी गधों के नाम रखे गए थे जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई नाम का गधा सबसे महंगा तीन लाख का बिका जबकि माधुरी दीक्षित नाम का गढ़ी 270000 में अल्लू 180000 में और शाहरुख खान नाम का गधा दो लाख रुपये में बेचा गया।

चित्रकूट में लगने वाला यह गधा मेला गधे का व्यापार करने वालों के लिए मुनाफा कमाने का अवसर ले कर आता है वहीं विभिन्न क्षेत्रों से आये गधों को भी एक दूसरे से मिलने मिलाने का मौका देता है। यहां गधे भी आपस में अपनी बिरादरी का दुःख दर्द बांटते नजर आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित