जगदलपुर , दिसंबर 10 -- छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में कर्तव्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता के गंभीर आरोपों के मद्देनजर जिला शिक्षा अधिकारी बी.आर. बघेल ने दो प्रधानाध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई शासकीय सेवा के मानकों का उल्लंघन मानते हुए की गई है। शासकीय कर्मी स्थानीय स्तर की अशिक्षा और जागरूकता की कमी का फायदा उठाते हैं। जगदलपुर में शिकायतों के बाद कार्रवाई हुई थी जबकि पूरे बस्तर में स्कूल एवं आवासीय स्कूलों और आश्रमों में हालत यही हैं।

जगदलपुर ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला डुरकीगुड़ा के प्रधानाध्यापक कामेश राणा पर 27 नवंबर 2025 को हुए निरीक्षण के दौरान कर्तव्यस्थल से अनुपस्थित रहने के साथ-साथ विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक अभद्र व्यवहार की शिकायत की जिम्मेदारी लगाई गई है। इसे गंभीर कदाचार मानते हुए उन्हें निलंबित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित