सिवनी , नवम्बर 14 -- मध्यप्रदेश की सिवनी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीतला पटले ने बिना किसी सूचना के शाला से अनुपस्थित पाए गए एक प्रभारी प्रधानपाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला धारनाखुर्द के निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानपाठक दुर्गाप्रसाद निवारे बिना किसी सूचना के शाला से अनुपस्थित पाए गए। यह भी पाया गया कि वे प्रतिमाह कई दिनों तक शाला से अनुपस्थित रहते हैं, जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा था।
उनकी लगातार अनुपस्थिति के कारण विद्यालय में पदस्थ अन्य शिक्षक बीएलओ के रूप में निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य नहीं कर पा रहे थे, जिससे निर्वाचन संबंधी कार्य प्रभावित हो रहे थे। कलेक्टर श्रीमती पटले ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए तत्काल निलंबन की कार्रवाई की है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बरघाट कार्यालय निर्धारित किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित