भीलवाड़ा , जनवरी 11 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को तालाब से लापता युवक का शव बरामद किया। मृतक की पहचान कार्तिक (20) निवासी मंगरोप रोड नई आबादी के रूप में हुई है। कार्तिक द्वितीय वर्ष का छात्र था और दिव्यांग भी था।

पुलिस के अनुसार कार्तिक शनिवार शाम को घर से निकला था लेकिन देर रात तक नहीं लौटा। वह अपना मोबाइल भी नहीं ले गया था। परिजनों ने उसकी रिश्तेदारों और परिचितों के यहां काफी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इस पर रविवार सुबह परिजनों ने हमीरगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

इसके बाद पुलिस ने संवेदनशील स्थानों पर उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान हमीरगढ़ तालाब की पाल के पास युवक का कोट मिला। इससे उसके तालाब में डूबने की आशंका जताई गई और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद तालाब से कार्तिक का शव बरामद कर लिया।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए हमीरगढ़ उपजिला चिकित्सालय भिजवाया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित