शिवपुरी , दिसंबर 12 -- मध्यप्रदेश के शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व के जिस बाघ की कॉलर आईडी से लोकेशन मिलना बंद हो गई थी, उसकी लोकेशन अब कैमरा के माध्यम से मिल रही है।
माधव टाइगर रिजर्व के सूत्रों ने आज बताया कि टाइगर रिजर्व के जिस बाघ की कुछ महीना पहले आईडी कॉलर खराब हो जाने के कारण लोकेशन मिलना बंद हो गई थी, उसकी लोकेशन अब टाइगर रिजर्व में लगे कैमरा के माध्यम से मिल रही है।
सूत्रों ने बताया कि टाइगर रिजर्व में 7 बाघ हैं, जिनमें पांच बड़े और दो बच्चे शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित