खरगोन , नवम्बर 22 -- मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक व्यवसायी के घर से 17 लाख रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़वानी जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
खरगोन पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि 10 नवंबर को बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के निमरानी के एक व्यवसायी के यहां से 12 लाख रु नगद और 5 लाख रुपए के जेवरों की चोरी हुई थी। इस मामले में तीन थाना क्षेत्र की टीम का गठन कर विवेचना की गई, और बड़वानी जिले के ओझर क्षेत्र के संजय भावरे और राजपुर थाना क्षेत्र के राजेश नागर को गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक को गुजरात और दूसरे को खरगोन से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 9.70 लाख रुपए नगद और 5 लाख रु की ज्वेलरी बरामद कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि संजय के विरुद्ध पूर्व से 6 और राजेश नागर के विरुद्ध 3 अपराध दर्ज हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित