नयी दिल्ली , दिसंबर 31 -- भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी लव अग्रवाल वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) के नये महानिदेशक होंगे।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी एक परिपत्र के अनुसार 1996 बैच के आंध्र प्रदेश काडर के आईएएस श्री अग्रवाल इस पद पर श्री अजय भादू का स्थान लेंगे।
श्री अग्रवाल अभी तक महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे। वह इससे पहले अगस्त 2016 से अगस्त 2022 तक भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव थे। केंद्र सरकार में अपनी नियुक्ति से पहले श्री अग्रवाल ने आंध्र प्रदेश सरकार के विभिन्न पदों पर कार्य किया था।
लव अग्रवाल का जन्म 18 फरवरी 1972 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ था । उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है।
सरकार ने वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत सुचिंद्र मिश्रा को सचिव पद पर प्रोन्नत कर इसी विभाग में अतिरिक्त सचिव के एक रिक्त पड़े पद का दायित्व दिया गया है जिसे अस्थायी रूप से उन्नत कर सचिव स्तर का कर दिया गया है। श्री मिश्रा भारतीय रक्षा लेखा सेवा काडर के 1992 बैच के अधिकारी हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित