ललितपुर , दिसम्बर 25 -- उत्तर प्रदेश मे ललितपुर जिले के जखौरा क्षेत्र में गुरूवार को टोल प्लाजा के पास बाईक से गिर कर एक महिला की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि थाना जखौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बांसी के मजरा खिरकन निवासी विमला (50) अपने घर के पास रह रहे दम्पति के साथ बाइक से ललितपुर जा रही थीं। वह राजमार्ग पर स्थित टोल टैक्स के पास पहुंची थी, तभी अचानक वह अनियंत्रित होकर चलती बाइक से नीचे गिर गईं व घायल हो गई।
टोल टैक्स पर उपस्थित कर्मचारियों ने घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया व झांसी ले जाते समय रास्ते में ही विमला की मौत हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित